Wednesday, December 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रायबरेली पुलिस अधीक्षक ने किये पुलिस कर्मियों के तबादले

रायबरेली पुलिस अधीक्षक ने किये पुलिस कर्मियों के तबादले

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जिले के अंदर क्षेत्रीय स्तर पर बढ़ रहे अपराध और चोरी की घटनाओं को चलते रायबरेली जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने इस बार दरोगा और सिपाहियों के स्थानांतरण किए हैं। बताते चलें कि कुछ महीने पूर्व सोनभद्र से स्थानांतरण होकर आए रायबरेली जिले में तैनात पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के नेतृत्व में जिले की पुलिसिंग में काफी सुधार देखने को मिल रहा है। समय-समय पर पुलिसिंग को सुधारने के लिए एसपी द्वारा चलाई जा रही तबादला एक्सप्रेस से आम जनमानस को यह भी समझना होगा कि अपराधियों पर कड़ी नजर होने के साथ-साथ, थाने और चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों पर भी पुलिस अधीक्षक की पैनी नजर है।
कुछ समय से जिले के अंदर कई जगह यह देखने को मिला है कि अपराधियों में खौफ पैदा करने वाली पुलिस अचानक से सुस्त नज़र आ रही थी। यही कारण रहा है कि जिले के कई थाना/चौकी क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का ग्राफ बढ़ा है जिसमें खुलासा करने के लिए पुलिस नाकाम रही है।
अपराध पर अंकुश और पुलिसिंग में सुधार करने के उद्देश्य से जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस चलाई है। जिसमें 14 उप निरीक्षक को थाना से चौकी और चौकी से थाना भेजा गया। साथ ही मुख्य आरक्षी, आरक्षी एवं महिला आरक्षी समेत 62 कर्मियों को भी इधर से उधर भेजा गया।
रायबरेली पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह द्वारा किए गए स्थानांतरण के इस क्रम में चौकी प्रभारी लल्लाखेड़ा, खीरो, उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह को थाना सरेनी, थाना डीह में तैनात उ0नि0 मान सिंह को चौकी प्रभारी लल्लाखेड़ा, खीरों में सेमरी चौकी प्रभारी उ0नि0 बृजेन्द्र प्रताप सिंह को थाना सलोन, बछरावां की थुलेंडी के चौकी प्रभारी उ0नि0 चमन सिंह को चौकी प्रभारी सेमरी, खीरो बनाया गया। थाना महराजगंज में तैनात उ0नि0 सचिन शर्मा को बछरावां क्षेत्र की थुलेंडी चौकी का प्रभार मिला, ऊंचाहार थाना की अंतर्गत एनटीपीसी चौकी प्रभारी उ0नि0 प्रशान्त द्विवेदी को थाना गुरुबख्श गंज भेजा गया, वहीं गुरुबख्श गंज क्षेत्र की अटौरा चौकी प्रभारी वागीश कुमार मिश्रा को ऊंचाहार की एनटीपीसी चौकी का प्रभारी बनाया गया। थाना खीरों में तैनात उ0नि0 नितिन मलिक को गुरुबख्श गंज क्षेत्र की अटौरा चौकी का प्रभार मिला, थाना खीरों में तैनात उ0नि0 अशोक कुमार पाल को थाना ऊंचाहार भेजा गया। उ0नि0 लाल चन्द्र सिंह थाना डलमऊ से मिल एरिया थाना भेजा गया। उ0नि0 समी हैदर खाँ को पुलिस लाइन से जिला कारागार की सुरक्षा में भेजा गया। थाना सलोन में तैनात उ0नि0 राजकुमार तिवारी को भी जिला कारागार की सुरक्षा हेतु भेजा गया। उ0नि0 देवेन्द्र कुमार शर्मा को पुलिस लाइन से थाना खीरों और उ0नि0 सुनील कुमार तिवारी को भी पुलिस लाइन से थाना खीरो भेजा गया।
इसी तरह सभी मुख्य आरक्षी आरक्षी और महिला आरक्षी को भी इधर से उधर भेजा गया। इसमें से नसीराबाद में तैनात आरक्षी अरुण कुमार और ऊंचाहार में तैनात आरक्षी संतोष कुमार को पुलिस लाइन भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिए जाने से निश्चित ही अपराध पर अंकुश लगाने और चोरियों पर नियंत्रण करने के नए प्रयास किए जाएंगे।