Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » खेल » बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं का किया सम्मान

बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं का किया सम्मान

कानपुर: जन सामना डेस्क। प्रयागराज में आयोजित राज्य स्तरीय बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जनपद की बालिकाओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में सर्वश्रेठ टीम का गौरव प्राप्त करने के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में बालिकाओं को सम्मानित किया गया।
गौरतलब हो कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं बॉक्सिंग संघ के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 18 दिसम्बर तक प्रयागराज में किया गया था।
उक्त प्रतियोगिता में जनपद कानपुर नगर की खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चैंपियन होने का गौरव प्राप्त कर कानपुर का नाम रोशन किया। बॉक्सिंग चैंपियनशिप में चार स्वर्ण, एक रजत तथा दो कांच पदक खिलाड़ियों ने जीते हैं।