Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जीते जी प्यार दो थोड़ा…

जीते जी प्यार दो थोड़ा…

Kanchan Pathak
Kanchan Pathak

जीते जी प्यार दो थोड़ा सम्मान दो
वक्त की करवटों पर पिघल जाएँगे
कल चमकते सितारे भी ढल जाएँगे
ये जो अट्टालिकाएँ हैं तनकर खड़ी
खण्डहर में इमारत बदल जाएँगे
आज कोई गया कल कोई जाएगा
काल का चक्र है सबको आजमायेगा
और ये पूजन, ये तर्पण, पितरपक्ष से
ताप मरुथल का क्या सिक्त हो पाएगा
बुझ गया जो अतृप्ति में जलकर दीया
वह अँधेरा क्या फिर दीप्त हो पाएगा ?
जल चढ़ाकर हो भक्ति किसे दे रहे
पिंड तर्पण की मुक्ति किसे दे रहे
चैन जीतेजी सिरहाने पर न रखा
कर्म-कांडों की युक्ति किसे दे रहे
पार चैकट धुले आसमां को गया
तिल के दानों से क्या शान्ति मिल जाएगी
आस की लाश जीवन में ढ़ोता रहा
उस मलिन मुख को क्या कान्ति मिल जाएगी
जीते जी प्यार दो थोड़ा सम्मान दो
न कि वृद्धाश्रम का घुप बियावान दो
चैन मिल जाएगा शान्ति मिल जाएगी
जल चढ़ाकर मरी शाख पर होगा क्या
प्यास प्राणों का क्या तृप्त हो पाएगा ?