Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उर्दू टीचर्स ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया

उर्दू टीचर्स ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया

रायबरेली: जन सामना संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट रायबरेली में तीन रोजा उर्दू टीचर्स ट्रेनिंग कार्यक्रम का आज समापन हो गया। इस अवसर पर बोलते हुए प्राचार्य जेपी सिंह ने कहा ने कहा कि प्रशिक्षण सभागार में जो कुछ आपने सीखा है। विद्यालय में उसका अक्षरसः पालन सुनिश्चित कराना आपका परम कर्तव्य बनता है। हमारे प्रशिक्षकों ने उर्दू भाषा पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण में जो अमूल्य बातें नई-नई तकनीको के द्वारा बताई हैं उनका विद्यार्थियों के जीवन में टी एल एम के माध्यम से पहुंचाना आपका परम कर्तव्य है। कार्यक्रम के अंतिम दिवस प्रशिक्षक डॉक्टर मोहम्मद मुबशशिर लेक्चर उर्दू राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज, डॉक्टर मोहम्मद यूसुफ इकबाल अंसारी असिस्टेंट प्रोफेसर फिरोज गांधी पीजी कॉलेज, मोहतरमा अतिया रिजवी, मोहतरमा फरीदा खातून, तकनीकी सहायक मोहम्मद नसीम कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर मोहम्मद जुबैर प्रवक्ता डायट के साथ-साथ डॉक्टर अनीता एवं प्रवक्ता संतोष कुमार यादव ने व्याकरण की शिक्षण पद्धति, शिक्षण में सहयोगी वस्तुएं, परिचय महत्व एवं तैयारी, उर्दू शिक्षण में सहयोगी ऑनलाइन सामग्री का परिचय एवं संप्रेषण किया। अंतिम सत्र के समापन अवसर पर सभी का स्वागत करते हुए सेवानि0 शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान एवं उनकी पूरी टीम द्वारा प्राचार्य महोदय का माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने अपनी रचना के माध्यम से कुछ इस तरह कहा,
‘‘उर्दू को अपने दिल में बसाए हुए हैं हम,
हिंदी को भी गले से लगाए हुए हैं हम।
हजारों रंग के गुल अपनी रंगत वार दे इस पर
इस उर्दू ने हमें तहजीब की वह सादगी दी है।’’
कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर मोहम्मद जुबैर ने कहा कि हमें विभिन्न भाषाओं के साथ-साथ अपने विद्यालयों में उर्दू भाषा में भी बच्चों को दक्ष बनाना है यही प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर प्रशिक्षण में दिए गए मौलाना अबुल कलाम आजाद ग्रुप से प्रशांत मोहन, मिर्ज़ा ग़ालिब ग्रुप से मोहम्मद इरशाद, अल्लामा इकबाल ग्रुप से कमरुल हक, शिबली नोमानी ग्रुप से आजिजुररहमान, फिराक गोरखपुरी ग्रुप से हाफिज मोहम्मद जुनैद, मीर अनीस ग्रुप से राम बहादुर, परवीन शाकिर ग्रुप से श्री राम, मुंशी प्रेम चंद्र ग्रुप से सरफराज अहमद और चकबस्त ग्रुप से मोहम्मद अशरफ ने प्राचार्य सर का स्वागत किया। डायट प्राचार्य द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।