हाथरस। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आज आयोजित पीसीएस परीक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के साथ जनपद में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं नकलविहीन सम्पन्न कराए जाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पी०बी०ए०एस० इण्टर कालेज, श्री रामबाग इण्टर कालेज, श्री अकूर इण्टर कालेज, सेठ हरचरनदास कन्या इण्टर कालेज, डी०आर०बी० इण्टर कालेज, श्री रामेश्वरदास अग्रवाल कन्या महाविद्यालय, श्री उमेशचन्द्र कौशिक आदर्श विद्या निकेतन इण्टर कालेज, सी०एल० आर०एन० सेकसरिया इण्टर कालेज, सेठ फूलचन्द्र बागला (पी.जी.) कॉलेज, सरस्वती महाविद्यालय तथा श्री मलिखान सिंह इ०का० ठूलई हाथरस का भ्रमण कर यथा स्थिति का जायजा लिया और परीक्षा को पारदर्शी, नकलविहीन, एवं निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए सभी संबंधित को आयोग की गाइड लाइन के अनुसार प्रत्येक स्तर पर सतर्कता रखते हुए पूरी मुस्तैदी के साथ सुचारू रूप से संपन्न कराने के निर्देश दिये। परीक्षा केंद्रों के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरे की जॉच किया और सभी व्यवस्थाओं को लेकर निर्देशित किया कि जो भी दायित्व दिए गए हैं उसके अनुसार समय से सभी प्रक्रिया संपन्न हो। यदि कहीं पर लापरवाही हुई तो कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिबन्धित सामग्री कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र के अंदर लेकर न जाने पाए। परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश के दौरान सघन जांच करने के निर्देश दिए।
Home » मुख्य समाचार » जनपद में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण