Thursday, December 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निगम की दुकानों के नाम परिवर्तन को प्रक्रिया को शुरू कराने की मांग

निगम की दुकानों के नाम परिवर्तन को प्रक्रिया को शुरू कराने की मांग

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। हनुमान रोड पर जलनिगम द्वारा डाली जा रही पाईप लाइन के कार्य को रोके जाने एवं नगर निगम की दुकानें के नाम परिवर्तन किये जाने को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा कलैक्ट्रेट पर एक ज्ञापन एसडीएम अनुराधा सिंह को सौपा है।
बुधवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर का एक प्रतिनिधिमंडल महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी रमेश रंजन के नाम एक ज्ञापन एसडीएम अनुराधा को सौपा। ज्ञापन के माध्यम कहा है कि विगत दस वर्षाे से नगर निगम की दुकानो का नाम परिवर्तन नही हो पा रहा है। जिस कारण व्यापारी वर्ग बहुत परेशान है। दुकानों के नाम परिवर्तन को प्रक्रिया को शुरू किये जाने की मांग की। साथ ही वार्ड नं. 49 हनुमान रोड पर पड रही पाईप लाइन के कार्य को रूकबा कर, उसमें हो रहे भ्रष्ठाचार की जांच कराये जाने की मांग की। वहीं संतोष नगर रेपुरा रोड की सड़क, रामलीला चौराहा से कोटला चुंगी तक के रोड का निर्माण तत्काल शुरू कराये जाने की मांग की। उपजिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनकर तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान आशीष अग्रवाल, रमाशंकर दादा, रामबाबू झा, अर्जेश उपध्याय, नवीन उपाध्याय, चंचल गोयल मौजूद रहे।