Thursday, December 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसएसपी व सदर विधायक ने नई जगह थाना उत्तर का किया शुभारंभ

एसएसपी व सदर विधायक ने नई जगह थाना उत्तर का किया शुभारंभ

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। पुराना और जर्जर हो चुके थाना उत्तर के भवन का पुर्ननिर्माण होने के चलते बुधवार को नए स्थान पर थाने का शुभारंभ किया गया। सदर विधायक और एसएसपी ने संयुक्त रूप से हवन यज्ञ कर थाने का शुभारंभ किया। अब से थाना उत्तर यहीं पर संचालित होगा।
घनी आबादी में स्थित थाना उत्तर का परिसर काफी जीर्ण क्षीर्ण हो गया था, जिसके चलते कार्य करने में पुलिसकर्मियों को परेशानी होती थी। भवन का पुर्ननिर्माण कराने के लिए पुराने भवन को खाली करा दिया गया और बुधवार को नगर निगम परिसर के समीप लाला कंुजीमल की बगीची में थाना उत्तर का संचालन करने के लिए अस्थाई व्यवस्था बनाई गई। विधायक मनीष असीजा और एसएसपी सौरभ दीक्षित ने संयुक्त रूप से हवन पूजन करने के बाद, उस नए थाना परिसर का शुभारंभ किया। इस दौरान महिला पुलिसकर्मी साधना ने फीता काटा। एसएसपी ने बताया कि थाना उत्तर का नवनिर्माण होंने के चलते चंद्रश्वेसरनाथ मंदिर परिसर में अस्थाई रूप से थाना उत्तर का कार्य संचालित किया जाएगा। नवनिर्माण के उपरांत पूर्व की तरह थाना उत्तर का कार्य संचालन यथास्थिति में स्थाई रूप से किया जाएगा। जब तक फरियादियां की शिकायतों का यहीं पर सुनवाई कर निराकरण होगा।
इस दौरान एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ सिटी अरूण कुमार चौरसिया, थाना प्रभारी उत्तर राजेश कुमार पांडे, थाना दक्षिण प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह, थाना रामगण प्रभारी संजीव दुबे, थाना रसूलपुर अनुज कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।