Friday, December 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लिफ्ट लगने से यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर पहुंचना होगा आसान

लिफ्ट लगने से यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर पहुंचना होगा आसान

जन सामना ब्यूरो: मथुरा। यात्रियों और कर्मचारियों को बेहतर सेवा देने के लिए संकल्पित आगरा रेल मंडल द्वारा निरंतर सर्वाेत्तम प्रयास किए जा रहे हैं। मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर 5 लिफ्ट लगाई जा रही हैं। इन लिफ्ट के शुरू होने से यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर पहुंचना आसान होगा, जिसमें दिव्यांग यात्री, बुजुर्ग यात्री एवं महिलाएं इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। स्टेशन पर लिफ्ट निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। इन स्वचालित लिफ्ट का निर्माण मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 व 2 आगरा एंड प्लेटफार्म संख्या 2/3, प्लेटफार्म संख्या 4/5 व प्लेटफार्म संख्या 5/6 न्यू ब्रिज पर स्थापित की जा रही है लिफ्ट लगने से वृद्धजन, शारीरिक तौर पर अक्षम यात्रियों तथा महिलाओं और बच्चों को आने जाने में सहूलियत मिलेगी। लिफ्ट निर्माण होने से इन यात्रियों समेत आमजन को भी आवागमन में राहत मिलेगी। 05 लिफ्ट लगभग 50 लाख रुपये की लागत से स्थापित की जाएगी। अभी वर्तमान में मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर 02 लिफ्ट कार्य कर रही है जो कि प्लेटफार्म संख्या 4/5 व सेकंड एंट्री ओल्ड ब्रिज पर कार्यरत हैस
जनसंपर्क अधिकारी कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर 05 और लिफ्ट लगाई जा रही हैं। प्लेटफार्म पर लिफ्ट के लिए पिलर खड़े किए जा रहे है जिनका कार्य प्रगति पर है। लिफ्ट के बनने से खासकर बीमार, दिव्यांग और बुजुर्गों को राहत मिलेगी। उन्हें एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने में परेशानी नहीं होगी।