Saturday, December 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सेवानिवृत शिक्षक कल्याण परिषद की मासिक बैठक संपन्न

सेवानिवृत शिक्षक कल्याण परिषद की मासिक बैठक संपन्न

सलोन, रायबरेली। सेवानिवृत शिक्षक कल्याण परिषद शाखा इकाई सलोंन की मासिक बैठक प्राथमिक विद्यालय सलोंन में कृष्ण नारायण पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस अवसर पर विकास क्षेत्र के सेवानिवृत शिक्षकों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। शासनादेश बेसिक शिक्षा अनुभाग 5 लखनऊ दिनांक 21/ 10/ 2024 के अनुसार नोशनल वेतन वृद्धि का लाभ प्रदान करने के संबंध में बोलते हुए कल्याण परिषद के महामंत्री मोहम्मद अयूब खान ने कहा कि जो शिक्षक इस दायरे मे आ रहे हैं उनको एक वेतन वृद्धि का नोशनल लाभ मिलना है परंतु यह 21-10-24 से ही मान्य होगा। इस श्रेणी में जो भी सेवानिवृत शिक्षक आ रहे हैं उनके फॉर्म भरे गए। अध्यक्ष कृष्ण नारायण पांडेय ने बताया कि जिला संगठन से मिली सूचना के अनुसार सेवानिवृत शिक्षकों के फॉर्म भरे जा रहे हैं। इस दायरे में शिक्षक साथी आएंगे उनका लाभ दिलाने का भरषक प्रयास किया जाएगा। मीडिया प्रभारी मोहम्मद इस्माइल खान ने बेसिक शिक्षा अनुभाग 5 शासनादेश पढ़ कर सभी को अवगत कराया और यह भी निवेदन किया कि जिन शिक्षक साथियों एवं उनके परिजन पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहे हैं यदि उनकी पहचान आईडी फॉर्म नहीं भरे गये हैं तो वह आज ही भर कर जमा कर दें। जिससे कि उनकी पहचान आईडी शीघ्र बन सके। पूर्व में जो आईडी जिला कोषागार रायबरेली से बनकर मिली थी उनका वितरण किया जा चुका है। इस अवसर पर चंद्रभान सिंह, राम जूठन गुप्ता, राम अभिलाष शुक्ला, फैज मोहम्मद, अमरनाथ तिवारी, दशरथ लाल पाल, निर्मला देवी, रामदुलारे, जगदीश प्रसाद साहू सहित सेवानिवृत शिक्षकों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।