फिरोजाबाद। जनपद के चार ब्लाकों में स्वयं सहायता समूह के गठन की प्रगति काफी खराब चल रही है। विभागीय अधिकरियों से व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए है। सहायक विकास अधिकारियों, ब्लाक प्रबंध को मिशन को चार्जशीट देने के साथ वेतन रोकने के आदेश सीडीओं को दिए है।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा बैठक में डीएम रमेश रंजन ने कहा कि विकास खण्ड अराँव, एका, नारखी, जसराना में स्वयं सहायता समूह के गठन की प्रगति ठीक नहीं है। समूह का गठन शत प्रतिशत किया जाए। जनपद में बिना रजिस्ट्रेशन के क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) न बनाये जाए और सीएलएफ कार्यरत है, उनकी सूची उपलब्ध कराई जाए। बैंक क्रेडिट लिंकेज कराए जाने की स्तिथि खराब पाए जाने एवं बैंक ऑफ इंडिया बैंक, आर्यावर्त बैंक एवं पीएनबी बैंक में आवेदनों की अधिकतम पेंडेंसी पर नाराजगी जताई। सरकार की मंशा के अनुरूप योजना को संचालित करें। जिससे जन सामान्य को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। बैठक में सीडीओं शत्रोहन वैश्य, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी जगदीश राम गौतम, बीएमएम आदि अधिकारी उपस्थित रहे।