Saturday, December 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बीमा कंपनी ने मृत होमगार्ड की पत्नी को दिया 38 लाख का चेक

बीमा कंपनी ने मृत होमगार्ड की पत्नी को दिया 38 लाख का चेक

फिरोजाबाद। सडक दुर्घटना में मृत होमगार्ड की पत्नी को विभाग एवं दुर्घटना बीमा द्वारा 38 लाख रू प्रदान किया गया। बीमा द्वारा दी राशि से नाबालिग बच्चों की शिक्षा दिलाई जाएगी।
होमगार्ड कंपनी न.1 अरांव में तैनात सर्वेश कुमार की मृत्यु 17 जुलाई 2024 को वाहन दुर्घटना में हो गई थी। होमगार्ड विभाग द्वारा मृत आश्रित पत्नी रिंकी को पांच लाख रू अनुग्रह राशि के रूप में पूर्व में प्रदान की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त मृतक सर्वेश कुमार का सैलरी एकाउन्ट एक्सिस बैंक में होने के कारण बैक से करार के तहत आश्रिता पत्नी को डीएम रमेश रंजन, जिला कमाण्डेण्ड होमगार्ड बीके झा द्वारा दुर्घटना बीमा राशि के रूप में एक्सिस बैंक द्वारा 30 लाख रू एवं उनके दो नाबालिग बच्चों की शिक्षा हेतु 8 लाख रूपये कुल 38 लाख रू का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर सीडीओं शत्रोहन वैश्य, प्रबंधक एक्सिस बैंक प्रवीण रंजन, सीनियर मैनेजर सुनील यादव, एक्सिस बैंक, वरिष्ठ सहायक शैलेश कुमार, कनिष्ठ सहायक प्रसून कुमार, बी०ओ० राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।