बड़ौत, बागपत। शुक्रवार को नगर के बिनौली रोड़ पर स्थित राजपूत रवा आईटीआई में छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरण किया गया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री केपी के प्रतिनिधि पंकज मलिक, कॉलेज प्रबन्धक व बड़ौत देहात भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यबीर सिंह बड़का ने टैबलेट वितरण किये। टैबलेट पाकर छात्रों के चेहरे खिले गये। छात्रों को टेबलेट वितरण करते हुए भाजपा नेता सत्यवीर सिंह बड़का और प्रतिनिधि पंकज मलिक ने कहा कि टैबलेट्स छात्रों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने में मदद करेंगे। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के कॉलेज स्टूडेंट्स को फ्री मोबाइल फोन और टैबलेट बांटने की योजना बनाई है। प्रदेश सरकार तकनीकी, चिकित्सा और नर्सिंग संस्थानो से ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को फ्री टेबलेट और स्मार्टफोन दे रही है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विनोद कुमार, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, नरेंद्र चौहान, राजीव, प्रधान विजयपाल सिंह, जयपाल सिंह, दीपक कुमार, वीरेन्द्र सिंह, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।