Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 18 वर्ष से कम किसी भी व्यक्ति को न दिया जाए लाइसेंसः जिलाधिकारी

18 वर्ष से कम किसी भी व्यक्ति को न दिया जाए लाइसेंसः जिलाधिकारी

बागपत। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं, विशेष रूप से हिट एंड रन मामलों पर चर्चा की।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनवरी माह को ‘सड़क सुरक्षा माह’ के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों और अभियानों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाएगा और जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे और जो अतिक्रमण की समस्या उसे भी खत्म किया जाएगा।
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने और उन्हें प्रभावी ढंग से लागू करने पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही, सभी नागरिकों से अपील की गई कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के पीछे तेज गति, यातायात नियमों की अनदेखी, सड़क पर अतिक्रमण, खराब सड़कों और यातायात संकेतों की कमी जैसे कारण प्रमुख हैं। इन समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों को समन्वय से कार्य करना होगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तीरथलाल, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अतुल कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता चौधरी, नगर निकायों के सभी अधिशासी अधिकारी आदि अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।