Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बोर्ड की बैठक में सभासदों ने नगर की समस्याओं से अध्यक्ष को अवगत कराया

बोर्ड की बैठक में सभासदों ने नगर की समस्याओं से अध्यक्ष को अवगत कराया

पवन कुमार गुप्ताः डलमऊ, रायबरेली। आदर्श नगर पंचायत डलमऊ में आज शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। इस बोर्ड बैठक में सभासद ऋषभ मिश्रा ने प्रस्ताव रखा कि मोहल्ला चौरासी को जाने वाला मार्ग अत्यंत जर्जर स्थिति में है। जिससे राहगीरों को आवागमन में काफी समस्या हो रही है। इस मार्ग को तत्काल बनवाया जाए, सभासद विनोद निषाद ने प्रस्ताव रखा कि नगर क्षेत्र में खाली पड़ी सरकारी भूमि को चिन्हांकन कराने के साथ ही चारों तरफ खाली भूमि पर बैरिकेडिंग का कार्य कराया जाए, जिससे भूमि सुरक्षित रहे। सभासद विनीत जायसवाल ने प्रस्ताव रखा कि ठंड का प्रकोप चल रहा है, नगर क्षेत्र के सभी चिन्हित स्थलों पर अलाव की व्यवस्था कराई जाए। सभासद सुनीता जायसवाल ने प्रस्ताव रखा कि मुराई बाग चौराहे से पड़वा नाल तक नाला निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसको गुणवत्तापूर्ण एवं मानक के अनुसार कराया जाए। सभासद शिव भक्त सोनकर ने प्रस्ताव रखा कि नगर क्षेत्र के सभी मोहल्ले में जहां विद्युत पोल नहीं है, उन स्थानों पर विद्युत पोल लगवाया जाए। सभासद देवनदी यादव ने प्रस्ताव रखा कि मोहल्ला आदर्श नगर के संपूर्ण वार्ड में नाला व नाली एवं इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जाए। सभासद रेशमा बानो ने प्रस्ताव रखा कि मेन रोड से इल्तिफाज की बाग तक खडंजा एवं नाली निर्माण का कार्य कराया जाए। सभासद मोहम्मद शकील अहमद ने प्रस्ताव रखा कि बब्बन नाई के मकान से परवेज अहमद के घर तक नाली व इंटरलॉकिंग रोड का निर्माण कार्य कराया जाए। सभी सभासदों के प्रस्ताव को सुनने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष ने अवगत कराया कि सभी कार्य को कराए जाने हेतु लगभग 90 लाख खर्च होगा। बैठक में सभी प्रस्ताव को अध्यक्ष द्वारा पास किया गया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़, सभासद शिवबक्श सोनकर, ऋषभ मिश्रा, विनोद निषाद, विनीत जायसवाल, रेशमा बानो, शकील अहमद सुनीता जायसवाल, देव नंदनी यादव, सोहराब अली, लिपिक सतीश जायसवाल मौजूद रहे।