ऊंचाहार, रायबरेली। जिले की विकासखंड ऊंचाहार के अंतर्गत आने वाली ग्राम/न्याय पंचायत खुर्रमपुर में प्रधान प्रतिनिधि विनय शुक्ला (बाबा) द्वारा आज से एक नेक पहल की शुरआत की गई।
खुर्रमपुर प्रधान प्रतिनिधि विनय शुक्ला ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांव के अंदर और आस पास के जरूरतमंदों में बढ़ती ठंड को देखते हुए कम्बल वितरण करने का फिर से निर्णय लिया गया। परन्तु इस बार गांव में घर-घर जाकर जरूरतमंदों को कम्बल वितरण करने की शुरुआत की गई है। ग्राम सभा की महिलाओं समेत दर्जनों ग्रामीणों को कम्बल वितरित किया गया। ग्रामीणों ने प्रधान प्रतिनिधि के इस नेक कार्य की सराहना की है।
प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि ग्रामीणों के दरवाजे पर पहुंचने से उनकी अन्य समस्याओं को जाना जा सकता है, इसी जरिए ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभप्रद योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व ग्राम सभा के नुक्कड़ और चौराहे पर अलाव जलवाने का कार्य किया गया, जिससे गांव के लोगों और राहगीरों को ठंड में राहत मिली है। इसी तरह आगे भी ग्रामीणों की मदद और जरूरतमंदों में कम्बल वितरण का कार्य जारी रहेगा। इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » नेक पहलः प्रधान प्रतिनिधि ने गांव में घर-घर जाकर जरूरतमंदों को भेंट किया कम्बल