फिरोजाबाद। ऑचिड ग्रीन द्वारा क्लब हाउस में चल रहे ऑचिड स्पोर्ट्स कार्निवाल में दूसरे दिन स्नूकरए टेबल टेनिस, कैरम, बैडमिंटन प्रतियोगिताऐं सम्पन्न हुई।
ऑचिड डायरेक्टर आशीष मित्तल आशु, युवा उद्योगपति अंशित मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि स्नूकर में रजत गुबरेले, अमितांशु गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, अभिष्टदीप सिंह, आशीष मित्तल, सागर मित्तल, महत्व गुप्ता, टेबल टेनिस में आराध्या जैन, विहान चौहान, हैप्पी, आदित्य, अभिनव वर्मा, शुभ कृपलानी, विराट अग्रवाल, विधान ने अपने मुकाबले जीते हैं। कैरम में ध्रुव गुप्ता, द्रोण पाराशर ने जीत हासिल की। बैडमिंटन अंडर-15 में देवांश राजौरिया, प्रथम बंसल, गर्ग गुप्ता, आराध्य जैन, महिला वर्ग में सुमेरा तैलंग, सानवी अग्रवाल, मंजरी गुप्ता, पुरुष वर्ग में पंचम ग्रोवर ने जीत दर्ज की। इस दौरान अमन जैन पॉली, अमितांशु गुप्ता, वंश मित्तल, प्रशांत मित्तल, विकास पालीवाल, तुषार बंसल मिकल, क्षितिज गुप्ता आदि मौजूद रहे।