Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शतरंज महिला वर्ग में पीहू व पुरूष वर्ग में माधव ने मारी बाजी

शतरंज महिला वर्ग में पीहू व पुरूष वर्ग में माधव ने मारी बाजी

फिरोजाबाद। ऑचिड ग्रीन द्वारा क्लब हाउस में चल रहे ऑचिड स्पोर्ट्स कार्निवाल के तीसरे दिन स्नूकर सिंगल, टेबल टेनिस, कैरम सिंगल, बैडमिंटन आदि गेमों में महिला एवं पुरूष खिलाड़ियो ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। ऑचिड डायरेक्टर आशीष मित्तल आशु, युवा उद्योगपति अंशित मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि स्नूकर सिंगल में आशीष मित्तल ने कुशल गुप्ता को, कृष माहेश्वरी ने कपिल गुप्ता को, सजल परोलिया ने अभिषेक गुप्ता को हराया। टेबल टेनिस में विराट अग्रवाल ने अभिनव वर्मा को 3-1 से हराया, आदित्य ने आराध्य को 3-0से हराया। कैरम सिंगल अंडर-15 में रिआंश गुप्ता ने द्रोण पाराशर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। आराध्य जैन ने अधिराज गुप्ता को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पुरुष वर्ग में डबल में समीर शर्मा, सुशांत मित्तल ने रोहित मित्तल, कौशल मित्तल को हराया। बैडमिंटन अंडर-15 में शिवांश ने अक्षत को, अधिराज गुप्ता ने इशांक गुप्ता को हराया। महिला वर्ग में मिसिका जैन ने विधि गोयल को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। शतरंज महिला अंडर-15 में पीहू जैन ने अदिति जैन को हराया, पुरुष वर्ग में माधव राठी ने आदित्य प्रकाश को हराया। इस दौरान अमन जैन पॉली, अमितांशु गुप्ता, वंश मित्तल, प्रशांत मित्तल, विकास पालीवाल, तुषार बंसल मिकल, क्षितिज गुप्ता, शिवम शर्मा आदि मौजूद रहे। सभी मैच के रेफरी शतरंज अनंत अग्रवाल, कैरम प्रशांत मित्तल, टेबल टेनिस कृष माहेश्वरी, स्नूकर महत्व गुप्ता, बैडमिंटन गौरव गुप्ता रहे।