Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुस्लिम बस्ती में 25 साल से बंद पड़े मंदिर को खुलवाया

मुस्लिम बस्ती में 25 साल से बंद पड़े मंदिर को खुलवाया

फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर क्षेत्र के शहीद चौक के पास गली नंबर 8 मोमिन बस्ती में 25 साल से बंद पड़े मंदिर को हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने खुलवाया। जहां उन्होंने साफ-सफाई करने के साथ ही पूजा अर्चना की। बजरंग दल व राष्ट्रीय युवा वाहिनी गो प्रकोष्ठ संगठन के हिंदूवादी पंडित हृदय शर्मा को जानकारी मिली कि मुस्लिम बस्ती मोमिन नगर गली नंबर आठ में एक देवी-देवताओं का मंदिर विगत 25 साल से बंद पड़ा है। रविवार को वह हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने मंदिर को खुलवाया। जिसके अंदर धूल, मिट्टी और गंदगी जमा हो गई थी। उन्होंने साफ सफाई करने के साथ ही हनुमान जी की मूर्ति को भी साफ किया। पूजा अर्चना करने के बाद लोगों से भी मंदिर में आकर पूजा अर्चना करने की अपील की। मुस्लिम बस्ती में हिंदू मंदिर की जानकारी होने पर एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ सिटी अरूण चौरसिया, सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र सिंह के अलावा थाना रसूलपुर प्रभारी अनुज कुमार मौके पर पहुंच गये है। इस दौरान एड. हिमांशु गर्ग, राजेश चक, राहुल गर्ग, अनिल राठौर, श्याम गुप्ता, विपिन शर्मा भोला आदि मौजूद रहे।