पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। विगत कई महीने से लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग का कार्य निर्माणाधीन है, जिसके निर्माण के लिए मिट्टी फीलिंग हेतु आसपास के गांवों में खनन किया जा रहा है। अब आरोप है कि तहसील क्षेत्र ऊंचाहार के पट्टी रहस कैथवल ग्राम सभा के विभिन्न इलाकों में बाईपास व गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण में लगी कंपनी के ठेकेदारों द्वारा लगभग 80 से 100 बीघे बंजर ज़मीन की अवैध खुदाई की जा रही है।
वहीं प्रधान प्रतिनिधि अनुज उपाध्याय ने कहा कि गांव की जमीन से अवैध खुदाई करके गरीबों की जमीन को बंजर बनाया जा रहा है, साथ ही साथ मिट्टी ढोने के लिए ओवरलोड व बिना नंबर के चल रहे डंफ़रों द्वारा ग्राम सभा की कई सड़कों व रास्तों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इस समस्या के सम्बंध में कार्यदायी संस्था समेत अन्य सक्षम अधिकारियों को अवगत कराया गया है। उन्होंने कहा कि यदि उपरोक्त प्रकरण की पूर्ण रूप से जांच ना हुई तो मैं भूमि प्रबंधन समिति पट्टी रहस कैथवल के सदस्य के रूप में, ग्राम हित को देखते हुए व राजस्व हानि को रोकने के लिए दिनांक 11 जनवरी से वैधानिक रूप से धरने यानी अनशन पर बैठूंगा।
Home » मुख्य समाचार » हाईवे निर्माण में लगी कंपनियां कर रही अवैध खुदाई, क्षतिग्रस्त हो गई गांव की सड़कें, प्रधान प्रतिनिधि ने दी चेतावनी