पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। महाकुंभ 2025 की शुरुआत के लिए अब कुछ दिन ही शेष हैं, ऐसे में यूपी सरकार अब इस आयोजन के प्रगति की समीक्षा कर रही है। इसी क्रम में महाकुंभ को जाने वाले मार्ग में नगर पंचायत ऊंचाहार के चौराहे पर आज शुक्रवार को तहसील प्रशासन, ऊंचाहार पुलिस और नगर पंचायत की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इस दमयान ऊंचाहार चौराहे पर स्थित अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। इस अभियान में गुमटी, ठेला,रेहड़ी, पटरी के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई महाकुंभ के दौरान सुगम यातायात और नगर की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही है।
अभियान के दौरान मौके पर सीओ डलमऊ अरुण कुमार नौहवार, कोतवाली प्रभारी संजय कुमार, तहसीलदार आकांक्षा दीक्षित और नगर पंचायत अध्यक्ष, अधिशाषी अधिकारी सिकंदरादित्य भी मौजूद रहे।