Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किताब कापी और ड्रेस के गोदाम में लगी भीषण आग

किताब कापी और ड्रेस के गोदाम में लगी भीषण आग

फिरोजाबाद। शहर भर में किताब कापी और ड्रेस की सप्लाई करने वाले गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे गोदाम स्वामी ने फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। मौके पर एक के बाद एक कर तीन दमकल पहुंच चुकी हैं जो आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। आग में लाखों रुपये के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। अभी तक आग लगी हुई है।
पूरा मामला थाना दक्षिण क्षेत्र के देवनगर का है। यहां पर रहने वाले रियाजुद्दीन का लिटिल इंटरनेशनल स्कूल के सामने स्टूडेंट बुक स्टोर का गोदाम है। जहां मंगलवार शाम साढ़े छह बजे अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। गोदाम से आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। उन्होंने गोदाम स्वामी को घटना की जानकारी दी। वह मौके पर पहुंचे तो आग की लपटें बाहर तक आ रहीं थीं। तभी सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आधा घंटे से तीन एंबुलेंस आग बुझाने में जुटी हुई हैं। अभी तक आग पूरी तरह नहीं बुझ सकी है। आग लगने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। आग में लाखों रुपये के नुकसान होने का आंकलन किया जा रहा है। जानकारी होने पर नगर विधायक मनीष असीजा एवं पार्षद सुनील शर्मा भी मौके पर पहुंच गये।