हाथरस। बेसिक एजुकेशन मूवमेंट ऑफ इंडिया द्वारा लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय नवाचार कार्यशाला एवं शैक्षिक संगोष्ठी में शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने डॉ पुष्पेंद्र सिंह द्वारा संपादित पुस्तक क्रियात्मक शोध का विमोचन किया एवं कई राज्यों से आए एक सौ से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया।
मंगलवार को एक जानकारी के दौरान डा0 पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत कायाकल्प एवं शिक्षक शिक्षा विषय पर आयोजित शैक्षिक उन्नयन कार्यशाला की अध्यक्षता डॉ राजेश शर्मा द्वारा की गई एवं मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री संदीप कुमार रहे। मंच का संचालन डॉ.सतना एवं स्वयं डॉ.पुष्पेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया। डॉ पुष्पेंद्र सिंह ने अपनी पुस्तक क्रियात्मक शोध में विद्यार्थियों की शैक्षिक समस्याओं के तुरंत निदान हेतु क्रियात्मक शोधों का संकलन किया है। इन क्रियात्मक शोध का प्रयोग करके शिक्षक अपनी शैक्षिक समस्याओं को दूर कर सकेंगे। अंत में भारतीय संस्कृति, शिक्षा, साहित्य, नवाचार, क्रियात्मक शोध आदि विषयों पर सराहनीय कार्य करने के लिए जनपद के तीन परिषदीय व दो माध्यमिक के शिक्षकों डॉ पुष्पेंद्र सिंह, संविलियन विद्यालय समामई, डॉ.सतना, पीएम श्री संविलियन विद्यालय बिजलीघर, मोहम्मद अनीस खान मॉडल प्राइमरी स्कूल रुहेरी, डॉ. पंकज कुमार जैन, केएल जैन इंटर कॉलेज सासनी एवं धीरेंद्र प्रताप सिंह श्री मानिक चंद्र इंटर कॉलेज लाडपुर को प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। शिक्षा मंत्री संदीप कुमार ने अध्यापकों से आशा जताई कि वह बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ सत्य, ईमानदारी, देश सेवा आदि नैतिक मूल्य को सिखाएंगे। शिक्षकों के लखनऊ में सम्मानित होने पर डीआईओएस हाथरस संत कुमार, बीएसए हाथरस स्वाती भारती, खंड शिक्षा अधिकारी सासनी अखिलेश प्रताप सिंह एवं कई शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई दी।