Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चौहान गुट के व्यापारियों ने डीएम कार्यालय का किया घेराव, पुलिस द्वारा दुकान पर बुलडोजर चलवाने का आरोप

चौहान गुट के व्यापारियों ने डीएम कार्यालय का किया घेराव, पुलिस द्वारा दुकान पर बुलडोजर चलवाने का आरोप

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट लगातार व्यापारियों के शोषण की आवाज बुलंद करता रहता है, बावजूद जनपद के थानों में व्यापारियों के शोषण रुकने का नाम नहीं ले रहे। आज सुबह सैकड़ों की संख्या में व्यापारियों ने चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान की अगुवाई में डीएम कार्यालय का घेराव करने पहुंच गए। जिसके बाद न्याय मांगने के साथ हल्लाबोल करते ज्ञापन सौंपा गया और कहा न्याय नहीं मिला तो व्यापारी सड़को पर उतरेंगे।
पूरा मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के तेलियाकोट में चौहान गुट के व्यापारियों के शोषण का मामला सामने आया जहां बताया गया कि दुकान मालिक बदरुन निशा, जमीला खातून व रहीशा बनो की चार दुकाने मौजूद है, जिसे पिछले 26 वर्षों से राम सुरेश, कृष्ण कुमार, अब्दुल सहाब, मो. सादिफ़ नामक व्यापारियों को किराए पर दी गई है, आरोप है कि खाली करवाने के विवाद में देर रात किला बाजार चौकी इंचार्ज की मिली भगत से जेसीबी चलवा दी गई। जबकि पूर्व में दिनांक 06 जनवरी 2025 को सिटी मजिस्ट्रेट को व्यापार मंडल की ओर से लिखित सूचना दी जा चुकी है, वहीं चौकी इंचार्ज को भी अवगत कराया गया था। बावजूद व्यापारियों ने चौकी इंचार्ज की मिली भगत से दुकानों पर जेसीबी चलवाने का आरोप लगाया है। डीएम को दिए शिकायती पत्र में दर्शाया गया कि किला बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज की मिली भगत से रात्रि 3:30 बजे विपक्षी गण से मिलकर के अबुबकर और उनके दोनों लड़के व चालक शिवा ने जेसीबी से दुकान को तोड़ डाला, जिसमें व्यापारियों का भारी नुकसान हुआ।
व्यापारियों का कहना था कि तीन दिन पहले चौकी इंचार्ज से फोन पर वार्ता हुई जिसमें उन्होंने पूर्ण आश्वासन दिया था कि अभी कुछ नहीं होगा। बावजूद बीती रात चौकी इंचार्ज ने विपक्षी गण को बुलाकर कहा रात में दुकाने तोड़वा दो हम देख लेंगे। बड़ी बात यह कि दुकानें तोड़ने के साथ पांचों दुकानों के सामने एक मीटर गहरा और 2 मीटर चौड़ा सामने गड्‌ढा खोद दिया गया। जिसमें दुकानदारों का नुकसान हो गया। प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान ने प्रशासन को अवगत कराते हुए कहा व्यापारियों का शोषण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जल्द ही दबंग पर कार्रवाई व व्यापारी को उचित न्याय नहीं मिला तो चौहान गुट व्यापार मंडल सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा। यदि इस बीच कुछ होता है तो इसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा। इस मौके पर प्र.अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान के साथ सचिव संदीप पाठक, यूपी मीडिया प्रभारी एसके सोनी, संगठन मंत्री राजेश सिंह, जिलाध्यक्ष मो. उमर, मीडिया प्रभारी मो. इम्तियाज, युवा संगठन मंत्री अमित मिश्रा, नगर अध्यक्ष आशीष वर्मा, जिलाध्यक्ष प्रतिभा चौधरी, भगवानदीन, सरवरी बेगम, चित्रेश, ताहिरा बेगम, प्रशांत बाजपेई, सूरज पाल सहित व्यापारी मौजूद रहे।