हाथरस। भाजपा जिला कार्यालय जनपद हाथरस पर भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी की अध्यक्षता में नव नियुक्त मण्डल अध्यक्षों एवं जिला प्रतिनिधियों का स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें नवीन मण्डल अध्यक्षों में योगेश कुमार हाथरस जं0 मण्डल, स्मृति पाठक मीतई मण्डल, प्रदीप शर्मा रूहेरी मण्डल, आकाश सिंह सासनी मण्डल, जितेन्द्र राजपूत अगसौली मण्डल, मुकुल गुप्ता सिकन्द्रराराऊ मण्डल, गजेन्द्र प्रताप सिंह ऐंहन मण्डल, सचिन दीक्षित पुरदिलनगर मण्डल, सुनील कुमार हसायन मण्डल, अंकुश गौड़ सादाबाद मण्डल, सूरज शाह कुरसण्डा मण्डल, अरून चौधरी मुरसान मण्डल एवं जिला प्रतिनिधियों में स्वीटी धनगर, नीरेश कुमार सिंह, जयराम दिवाकर, राजकुमार शर्मा, ओमवीर सिंह, चन्द्रभान सिंह, रामगोपाल बघेल, योगेश परमार, भूपेन्द्र सिंह, राजवीर कुशवाह को माला एवं पटका पहनाकर स्वागत किया और मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए हाथरस सांसद अनूप प्रधान बाल्मीक ने सभी नव नियुक्त मण्डल अध्यक्षों एवं जिला प्रतिनिधियों को नवीन दायित्व की शुभकामनाऐं एवं बधाई दी और कहा कि मण्डल अध्यक्ष संगठन के प्रमुख स्तम्भ होते है संगठन के समस्त कार्य मण्डल स्तर से ही संचालित होते है इसीलिए सभी सभी मण्डल अध्यक्ष अपने – अपने दायित्वों का पूर्ण जिम्मेदारियों के साथ निर्वहन करें। सिकन्द्रराराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा नवीन मण्डल अध्यक्षों एवं जिला प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी शीर्ष नेतृत्व के द्वारा प्राप्त समस्त अभियानों के माध्यम से पार्टी की विचारधारा को आम जन तक पहुँचाने का कार्य करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने अपने अध्यक्षीय उद्धबोधन में कहा कि आपको शीर्ष नेतृत्व द्वारा बहुत ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है मुझे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि आपके प्रयासों से पार्टी जनपद में एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढेगी और अपना परचम लहराएगी, पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने भी सभी नव नियुक्त मण्डल अध्यक्षों एवं जिला प्रतिनिधियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री रूपेश उपाध्याय ने किया कार्यक्रम में हरीशंकर राना, सुनील गौतम, प्रेमसिंह कुशवाह, रामकुमार माहेश्वरी, हरीश सेंगर, अनुज चौधरी, अनिल सिसौदिया, भूपेन्द्र कौशिक, शिवदेव दीक्षित, ओजवीर सिंह राणा, डम्वेश चक, चौ0 हम्बीर सिंह, राजेन्द्र सिंह धाकरे, महेश वर्मा, विवेक रावत, अनन्तवीर सोलंकी, वन्टी आर्य, सोनिया नारंग, नरेश ठाकुर आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहें।