फिरोजाबाद। जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा स्व. सतीश प्रकाश मित्तल, कैलाश अग्रवाल, सुखरानी भटनागर, मालती देवी गुप्ता स्मृति में ऑल इंडिया सॉफ्ट बॉल क्रिकेट चौंपियन का आयोजन एस.आर.के कॉलेज के ग्राउंड में किया गया। जिसका विविधत उद्घाटन मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक रवि शंकर प्रसाद, विशिष्ट अतिथि देवीचरण अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलन कर किया।
ऑल इंडिया सॉफ्ट बॉल क्रिकेट चौंपियन में जम्मू कश्मीर, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड की महिला एवं पुरुष टीमों ने मार्च पास करते हुए एसपी सिटी को सलामी दी। उसके बाद मुख्य अतिथि एसपी सिटी रवि शंकर ने सभी टीमों से परिचय प्राप्त किया। उद्घाटन मैच जम्मू कश्मीर के मध्य खेला गया। जिसमें राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट होकर 136 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरीजम्मू कश्मीर की टीम ने 4 विकट खोकर 100 रन ही बना सकी। इस प्रकार राजस्थान की टीम ने 36 रन से मैच जीत लिया। आज वोमेन ऑफ दा मैच रामकिशोर राठी और सुधीर जैन के द्वारा प्रदत्त राजस्थान की प्रीत कपूर को नगद पुरस्कार और टॉफी देकर प्रदान किया गया। अंपायर विवेक प्रजापति, हर्षित गुप्ता, स्कोरिंग अभिषेक सिंह, कामेटरी अफजाल मुल्ला द्वारा किया गया। सचिव अनिल लहरी ने समारोह का संचालन किया। इस दौरान विश्वदीप सिंह, मधु सिंह, मोहन किशोर गुप्ता, डीसीए केशव लहरी, प्रदीप मित्तल पम्मी चेयरमैन, अनिल गर्ग, मुकेश कुमार गुप्ता अध्यक्ष, डीसी गुप्ता संयोजक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अतुल जैन, नीरज अग्रवाल, कामरान खान, सचिव अनिल लहरी, महिला संयोजक प्राची अग्रवाल, अनुपम शर्मा, रीना गर्ग, मोनिका रानीवाला, नीनू अरोरा, कल्पना राजोरिया, प्रशांत माहेश्वरी, राहुल गुप्ता, विकाश लहरी, अजीत लहरी आदि मौजूद रहे।