फिरोजाबद। घंटाघर बाजार समिति के द्वारा घंटाघर चौराहा से खिड़की तक दुकानों के आगे लगने वाले टेलों को हटाये जाने के लिये विगत दिनो नगर आयुक्त को ज्ञापन सौपा गया था। साथ ही समस्या का समाधान ना होने पर शनिवार को एक बजे तक बाजार बंद किये जाने चेतावनी दी गई थी।
गुरूवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में घंटाघर बजार समिति के पदाधिकारियो द्वारा जनसमंपर्क कर दुकान स्वामियों से शनिवार को अपनी दुकानों को बंद करने की अपील की गई। साथ ही महानगर अध्यक्ष ने सभी से कहा कि हमारा आंदोलन अपनी दुकान बंद करके शांति प्रिय ढंग से है। हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो व्यापार मंडल पूर्ण रूप से बाजार बंद करने पर विचार करने को बाध्य होगा। जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम की होगी। इस दौरान रामबाबू झा महानगर महामंत्री, किशन दद्दा, रमाशंकर दादा, अनिल गुप्ता, अमीना, नवीन उपाध्याय, सुभाष यादव, नितेश वर्मा, राकेश बाबू शर्मा, मौजूद रहे।