Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यातायात नियमों के प्रति लोगों को किया जागरूक

यातायात नियमों के प्रति लोगों को किया जागरूक

फिरोजाबाद। आमजन को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किये जाने को लेकर यातायात पुलिस द्वारा एक जन जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान यातायात के नियमों की अनदेखी कर रहे लोगों को फूलमाला पहना कर नियमों के पालन किये जाने को जागरूक किया गया।
गुरूवार को एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद के निर्देशन एवं सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया के नेतृत्व में गांधीपार्क चौराहे पर शहर की जनता को ट्रेफिक नियमो के प्रति जागरूक किये जाने को लेकर एक अभियान चालाया गया। अभियान के दौरान टीआई महेश यादव द्वारा बिना हेलमेट लगाए दुपहिया वाहन चालकों को माला पहना कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। हेलमेट लगा कर चला रहे दुपहिया वाहन चालकों को फूल देकर सम्मानित किया। इस दौरान टीएसआई राजेश कुमार, ट्रेफिफ पुलिस के जवान मौजूद रहे।