Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विधिवत पूजन कर थाली एवं थैला प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना

विधिवत पूजन कर थाली एवं थैला प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना

फिरोजाबाद। प्रयागराज महाकुंभ में स्वच्छता के लिए सुहागनगरी चंद्रनगर ने भी हाथ बढ़ाये हैं। गुरूवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के देशव्यापी थाली एवं थैला अभियान के अंतर्गत चंद्रनगर से 7100 थाली एवं 3100 कपड़े के थैली मंत्रोचार के साथ विधिवत पूजन करते हुए बाबा श्याम गिरी एवं सुरेशानंद के द्वारा प्रयागराज रवाना किए गए।
इस अवसर पर विभाग प्रचारक प्रमोद जी ने बताया कि उक्त अभियान का उद्देश्य महाकुंभ में निकलने वाले कचरे को कम करना है। जिससे कि कुंभ पर्यावरण युक्त हरित कुंभ बन सके तथा लोगों में स्वच्छता एवं कचरा प्रबंधन की आदत बन सके। उन्होंने कहा कि कुंभ में स्टील की थाली एवं थैली के प्रयोग को बढ़ावा देना है तथा एकल यूज्ड प्लास्टिक को बिल्कुल भी प्रयोग नहीं करना है। ताकि मां गंगा प्रदूषण मुक्त हो सके तथा वातावरण स्वच्छ एवं हरित वातावरण बन सके। इस अवसर पर महानगर संघ चालक प्रदीप, महानगर पर्यावरण संयोजक प्रवीन अग्रवाल, सहसंयोजक शेखर, माधव नगर संघ चालक सुनील, नगर कार्यवाह संदीप, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य राजवर्धन, महिला सुरक्षा समिति की महानगर अध्यक्ष मधुरिमा शर्मा, प्रियंका शर्मा, जितेंद्र शर्मा, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, अनुभव माहेश्वरी आदि मौजूद रहे। वहीं महाकुंभ में अपनी सेवाएं देने हेतु कुंभ मित्र फिरोजाबाद से आज रात्रि रवाना हो रहे है। जिसमें धार्मिक संस्थान प्रमुख अनुग्रह गोपाल, एनजीओ प्रमुख प्रांजल, सौम्या पालीवाल, यश अग्रवाल, शेखर गुप्ता, अखिलेश गुप्ता आदि रहे।