फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से चोरी की 6 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। इस शातिर गैंग के द्वारा जिले भर में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना उत्तर पुलिस ने गोपाल नगर जलेसर रोड से दो आरोपियों को चोरी की मोटर साइकिल समेत गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम मोहित पुत्र निहाल सिंह निवासी चिन्तामन की गढ़ी थाना राजाखेड़ा जिला धौलपुर राजस्थान और आशीष पुत्र सतीश निवासी गंगा नगर थाना उत्तर फिरोजाबाद मूल पता ग्राम लखौवा थाना फरिहा फिरोजाबाद बताया है। इनके पास से कुल 6 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हमने अलग-अलग जगह से कई मोटरसाइकिल चोरी की थी। हम एकांत स्थानों पर खडी मोटर साइकिलों की रेकी करते हैं और मौका मिलने पर मोटर साइकिल चुरा लेते हैं। इस समय हम आर्थिक लाभ हेतु चोरी की मोटर साइकिलों को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में खड़े थे तभी पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी मोहित पर आगरा और फिरोजाबाद के थानों में 7 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि आशीष पर 5 मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडे, इंस्पेक्टर क्राइम ज्ञानेंद्र सोलंकी, उपनिरीक्षक मानिंद्र कुमार, गौरव वर्मा आदि उपस्थित रहे।