Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर पालिका के जनरेटर रूम में लगी भीषण आग

नगर पालिका के जनरेटर रूम में लगी भीषण आग

बिंदकी, फतेहपुर। ओवरलोड के चलते चल रहे जनरेटर में अचानक आग लग गई आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे पूरे जनरेटर रूम में आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड पहुंची काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया तब तक जनरेटर व अन्य सामान सहित लगभग 80 हजार रुपए की संपत्ति जल गई।
कस्बे के मुगल रोड स्थित नगर पालिका के जनरेटर रूम में गुरुवार को दिन में करीब 3ः00 बजे जनरेटर में आग लग गई जिसके चलते पूरे जनरेटर रूम में आग फैल गई। भीषण आग को देखते ही हड़कंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ लग गई नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड पहुंची काफी प्रयास के बाद आग को पूरी तरह से बुझाया गया। इस मामले में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी चंद्र प्रकाश पांडे ने बताया कि ओवरलोड के कारण जनरेटर में आग लगी और उससे पूरे जनरेटर रूम में आग लग गई उन्होंने बताया कि जनरेटर व अन्य सामान सहित लगभग 80000 रुपए की संपत्ति जली है। कोई जनहानि नहीं हुई है।