चंदौली। नौगढ़ ग्राम पंचायत देवरी कला के चीरवाटांड़ मुसहर बस्ती में स्वतंत्रता के इतने साल बाद भी बस्ती में बिजली नहीं पहुंच पाई है, यहां के लोग आज भी ढिबरी युग में जीवन जी रहे हैं और बिजली नसीब नहीं हो रही। बस्ती के रंजीत बनवासी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सब स्टेशन नौगढ़ पहुंचकर सहायक अभियंता रवि शंकर प्रजापति से मिलकर अपनी समस्या बताई और ज्ञापन सौंपा। रंजीत ने बताया कि हम लोग पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 और बिजली की समस्या हेतु हेल्पलाइन 1912 पर फोन कर अपनी समस्या को दर्ज कराए हैं इसके बाद सब स्टेशन आए हैं। कहा कि हमारे बस्ती में बिजली नहीं आई तो सब स्टेशन पर पूरे ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठा जाएगा। इस दौरान कन्हैया, शंकर, सुरेंद्र, रामदयाल, संतु, सीताराम, राजकुमार सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।