शिकोहाबाद। रोडवेज बस के चालक-परिचालकों की मनमानी से रोडवेज की बसें डिपो में नहीं आ रही हैं। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अब उन्हें इससे निजात मिल सकती है। नवागत सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक धीरज मिश्रा ने बताया कि जल्द ही रोडवेज बसों को डिपो में लाया जाएगा।
जब से सुभाष तिराहे पर ओवरब्रिज बना है, तब से रोडवेज बसें सीधे सुभाष तिराहा से सवारियों को लेकर और उतार कर सीधे चली जाती हैं। एक भी बस डिपो में प्रवेश नहीं करती है। इस समस्या से डिपो की सुंदरता भी छिन गई है। पूरा बस स्टापेज सूना दिखाई पड़ता है। जिसका असर डिपो परिसर में कैंटीन, ठेल व ढकेल लगाने वाले भी परेशान हैं, जबकि वे परिवहन विभाग को राजस्व भी देते हैं। इस समस्या का समाधान के लिए नवागत सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक धीरज मिश्रा ने कहा कि शीघ्र ही वह खुद स्टाफ के साथ सुभाष तिराहे पर खड़े होकर सभी बसों को डिपो में भेजने की प्रक्रिया प्रारंभ करायेंगे। इससे जहां दैनिक यात्रा करने वाले यात्रियों को लाभ होगा, वहीं अन्य यात्रियों को भी इससे लाभ मिलेगा। रात के समय अधिकांश बसें सुभाष तिराहे से यात्रियों को उतार कर सीधे गंतव्य के लिए निकल जाती हैं, जिससे लोगों को अपने घरों तक आने में काफी कठिनाई के साथ धनराशि का भी नुकसान करना पड़ता है। कई बार आते-जाते में दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं। अगर बसें डिपो में अंदर आने लगेंगीं तो उन्हें इन सभी समस्याओं से निजात मिल जायेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए पहले सभी डिपो चालकों को इसके लिए सर्कूलर जारी करेंगे। इसके बाद भी अगर चालक बसों को डिपो में लेकर नहीं आते हैं तो उन्हें सुभाष तिराहे पर खड़े होकर बसों को अंदर डिपो में ले जाने के लिए प्रेरित किया जायेगा। इसके बाद भी जब कोई नहीं मानेगा तो उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जायेगी।