Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत नवजात बेटियों का मनाया जन्मदिन

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत नवजात बेटियों का मनाया जन्मदिन

हाथरस। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना और मिशन शक्ति 5.0 के अन्तर्गत बेटियों के जन्म के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए आज जिलाधिकारी के निर्देशानुसार व जिला प्रोबेशन अधिकारी के मार्गदर्शन में महिला कल्याण विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरसान में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर महिलाओं को बच्चियों की देखभाल के लिए बेबी किट बाटी गई। जिसमें बच्ची के कपड़े, नैपकिन, डायपर, कंबल दिए गए। केंद्र प्रबंधक वन स्टॉप सेंटर मनीषा भारद्वाज द्वारा सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाएं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर 108, 1090, 1098, 181, 1076, 112 बाल विवाह रोकथाम, बाल श्रम के विषय में जानकारी दी गई। घरेलू हिंसा, वन स्टॉप सेन्टर तथा साइबर क्राइम के विषय में भी जानकारी दी गई। चिकित्सा प्रभारी चंद्रवीर सिंह द्वारा महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए बताया गया। इस अवसर पर केस वर्कर फारिहा नोशी वन स्टॉप सेंटर, आशायें, स्टाफ नर्स आदि मौजूद थे।