Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राज्य मंत्री केपी मालिक ने किया सीसी रोड का लोकार्पण

राज्य मंत्री केपी मालिक ने किया सीसी रोड का लोकार्पण

विश्व बंधु शास्त्रीः बागपत। ग्वालीखेड़ा गांव में शनिवार शाम वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री केपी मालिक ने विधायक निधि से निर्मित सीसी रोड का लोकार्पण किया। इस अवसर पर हुए कार्यक्रम में उन्होंने सरकार की योजनाएं बताई तथा गरीबों को कंबल वितरित किए।
शिव मंदिर परिसर में हुए कार्यक्रम में राज्य मंत्री केपी मलिक ने कहा कि वातावरण में प्रदूषण बढ़ने से मानव जीवन को तमाम हानि हो रही है। इसलिए हमें पर्यावरण को साफ सुथरा सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए। उन्होंने पानी बचाने का भी आह्वान किया। ग्रामीण अंचल में प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा एवं स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था की गई है। सभी ग्रामीण इन सुविधाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने किसानों के हित के लिए की चलाई जा रही सरकार की योजनाओं की भी जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने 50 निर्धन ग्रामीणों को कंबल भी वितरित किए। इससे पूर्व ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। मास्टर सत्येंद्र मोघा के संचालन में हुए कार्यक्रम में पूर्व प्रधान दीपक शर्मा, प्रधानाचार्य मुकेश वर्मा, सेवक राम, हरख्याल, वेदप्रकाश शर्मा, रायसिंह, बेलीराम, जयप्रकाश शर्मा, सुनील मोघा, धर्मवीर शर्मा, राकेश, दिनेश, जोगेंद्र आदि मौजूद रहे।