घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। स्थानीय विकास खंड कार्यालय सभागार में माह का दूसरा तहसील दिवस जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें कुल 165 शिकायती प्रार्थना पत्र आए दिन में 14 शिकायतों का तत्काल निस्तारण कर दिया गया। फिर शिकायतों को 1 सप्ताह के अंदर निस्तारित करने के निर्देश दिए गए हैं। ग्रामपंचायत दहेली के मजरा लल्लू पुरवा से आए यदुपथ सिंह ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान सुशील कुमार चारागाह भूमि पर कब्जा किए है। जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए कानून गो व लेखपाल को जांच कर रिपोर्ट लिखाने के निर्देश दिए हैं। 2 शिकायतों की जांच करने गए। वहीं तहसीलदार शशि भूषण मिश्रा ने ग्राम किरांव में खाद के गड्ढे व नवीन परती सुरक्षित आबादी की जमीन को कब्जामुक्त कराया। उत्तर प्रदेश आंगनवाडी कार्यकत्री सहायिका संघ की कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगे शासन तक भेजने की मांग की। भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने को संबोधित 4 सूत्री ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा। बरीपाल क्षेत्र से आए ग्रामीणों ने चकबंदी ना कराए जाने की मांग की। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एस पी साउथ अशोक कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी संजय कुमार, तहसीलदार शशि भूषण मिश्रा सहित जिला व तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।