फिरोजाबाद। गंगा जमुनी की सभ्यता वाले फिरोजाबाद शहर में मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्र में 60 साल पुराना मंदिर जो 25 साल से बंद पड़ा था। उसमें विभिन्न हिंदू संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कराने के साथ ही पूजा अर्चना की गई। देवी देवताओं की आरती उतारी गई। वहीं मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा पूजा अर्चना करने वाले लोगों का स्वागत किया गया।
एक ओर संभल में हिंदू और मुस्लिमों के बीच तनातनी का माहौल है, तो वहीं दूसरी ओर फिरोजाबाद में हिंदू और मुस्लिम भाई चारे की तरह एक दूसरे के धर्म और आस्था का सम्मान कर रहे हैं। कुछ दिन पहले थाना रसूलपुर क्षेत्र के पुराना रसूलपुर गली नंबर आठ में 60 साल पुराना शिवजी का मंदिर मिला था। जो मंदिर विगत 25 साल से बंद था। हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने मंदिर को खुलवाने के साथ ही उसकी साफ सफाई कराई। इतना ही नहीं शनिवार को मंदिर परिसर में देवी देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा कराने के साथ ही पूजा अर्चना शुरू की गई। इंस्पेक्टर अनुज राणा और पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मंदिर के अंदर धार्मिक कार्य कराए गए। आरती उतारी कर प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने भी अपनी खुशी जाहिर की। मुहल्ले के तनवीर हुसैन और मोहल्लद कल्लू का कहना है कि बड़ी खुशी की बात है, बंद मंदिर में अब एक बार फिर से पूजा अर्चना होगी। यहां मंदिर के घंटों की गूंज सुनाई देगी। बजरंग दल के सह संयोजक मोहन कुमार के नेतृत्व में ढोल नगाड़े बजाए गए और खुशियां मनाई गईं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के लोगों का पूरा सहयोग मिला है। मुस्लिम समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर सभी का स्वागत किया।