Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऑल इंडिया सॉफ्टबॉल क्रिकेट चौंपियनशिप में उ.प्र. की महिला व पुरूष टीम का रहा दबदबा

ऑल इंडिया सॉफ्टबॉल क्रिकेट चौंपियनशिप में उ.प्र. की महिला व पुरूष टीम का रहा दबदबा

फिरोजाबाद। जिला सॉफ्टवॉल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सतीश प्रकाश मित्तल, कैलाश अग्रवाल, सुखरानी भटनागर एवं मालती गुप्ता की स्मृति में ऑल इंडिया सॉफ्टबॉल क्रिकेट चौंपियनशिप एस.आर.के. कॉलेज के ग्राउंड में खेली जा रही है। जिसमें उत्तर प्रदेश की महिला व पुरूष टीम विजेता रही।
ऑल इंडिया सॉफ्टबॉल क्रिकेट चौंपियनशिप के तीसरे दिन पहला मैच उत्तर प्रदेश व झारखंड की महिला टीमों के मध्य खेला गया। जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम ने पहले खेलते हुए दो विकेट खोकर 72 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड की टीम मात्र 34 रन ही बना सकी। इस प्रकार उ.प्र की टीम ने 38 रनों से मैंच जीत लिया। वीमेन ऑफ द मैच का पुरस्कार जायंट्स ग्रुप ऑफ की महिला शक्ति प्राची अग्रवाल, सचिव रीना गर्ग, मोनिका रानीवाला, दीपा अग्रवाल, ऊषा पाराशर, नीता गुप्ता, नीतू, पूनम, निशा, तनु ने उत्तर प्रदेश की टीम की स्वेटा को प्रदान किया। दूसरा मैच पुरूष झारखंड और उत्तर प्रदेश की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम में पहले खेलते हुए दो विकेट खोकर 132 रन बनाए। लक्ष्य की पीछा करने उतरी झारखंड की टीम मात्र 37 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विमल जैन की स्मृति में उनके पुत्र कृष्ण मित्तल एडवोकेट के द्वारा उत्तर प्रदेश के चित्र ठाकुर को प्रदान किया। 12 जनवरी को इस टूर्नामेंट के मेंस और वूमेंस के दोनों फाइनल मैच खेले जाएंगे। अनिल लहरी ने बताया कि फाइनल मैच के तुरंत बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जायेगा। जिसमें मुख्य अतिथि एसएसपी सौरभ दीक्षित, नगर विधायक मनीष असीजा और विशिष्ट अतिथियों में संजय मित्तल एफएम, अमोल गुप्ता, अंशुल अग्रवाल, डॉ मयंक भटनागर, विश्वदीप सिंह, प्रदीप मित्तल, अनिल गर्ग, मुकेश कुमार गुप्ता मामा, डीसी गुप्ता और कामरान खान आदि मौजूद रहे।