Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » थाना दिवस में फरियादियों की समस्याओं का हुआ निराकरण

थाना दिवस में फरियादियों की समस्याओं का हुआ निराकरण

फिरोजाबाद। जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित थाना समाधान दिवस में अधिकारियों ने फरियादियों की शिकायतें सुनकर उन्हें गंभीरता से लेते हुए। शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। थाना रामगढ़ में आयोजित थाना समाधान दिवस में डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित ने कहा कि थाना दिवस में प्राप्त हुई शिकायतों का समाधान पारदर्शिता के साथ होना चाहिए। पीड़ितों को हर दशा में न्याय मिलना चाहिए। उपजिलाधिकारी सदरकृति राज को निर्देशित किया कि राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त रूप से टीम बनाकर मौके पर भेज कर प्रकरणों को गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराये। थाना दिवस में राजस्व, भूमि पर कब्जा, खसरा, खतौनी में गड़बडी, चकरोडो को खाली कराने आदि की शिकायतें प्राप्त हुई। अधिकारी मौके पर जाकर दोनों पक्षों को बुलाकर उनकी सुनवाई करें और समस्या का निराकरण करें। इस दौरान एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ सिटी अरूण कुमार चौरसिया, थाना रामगढ़ प्रभारी संजीब दुबे आदि मौजूद रहे।