ऊंचाहार, रायबरेली। समाजसेवी मो० अनवर ने कस्बे स्थित गाजी ट्रेडर्स पर कार्यक्रम आयोजित कर समाज से जुड़े राजमिस्त्री सहित अन्य लोगों को सम्मानित किया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मो अनवर ने कहा कि राजमिस्त्रियों का सम्मान करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने गाजी ट्रेडर्स के मालिक मो वसीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ठंडी गर्मी बरसात में राजमिस्त्री मेहनत करके लोगों के लिए आवास का निर्माण करते है। जिसमें हम लोग सुख पूर्वक रहते है इसलिए उनके द्वारा सम्मान किया जाना सराहनीय है। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन मो सल्लन, पत्रकार विंदेश्वरी तिवारी, मो नसीम एडवोकेड, हीरालाल सरोज, सुंदरलाल पटेल, पप्पू मिस्त्री सहित सैकड़ों राजमिस्त्री व अन्य लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।