Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शाहजहांपुर में चाइनीज मांझा से सिपाही की मौत के बाद रायबरेली पुलिस ने लिया एक्शन

शाहजहांपुर में चाइनीज मांझा से सिपाही की मौत के बाद रायबरेली पुलिस ने लिया एक्शन

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शनिवार को यूपी पुलिस का सिपाही शाहरुख हसन बाइक से ड्यूटी पर जा रहा था, तभी उसकी गर्दन में चाइनीज मांझा आकर फंस गया। चाइनीज मांझे में धार इतनी तेज थी कि सिपाही की गर्दन कटकर लटक गई और उसकी सड़क पर ही तड़पकर मौत हो गई। जिसके बाद पूरी यूपी में पुलिस हरकत में आई और बाजारों में अभियान चलाकर चाइनीज मांझा बेचने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया।
इसी क्रम में रायबरेली जिले में भी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के निर्देशन में रायबरेली पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया। जिसके तहत रविवार को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा अवैध चाईनीज मांझे की बिक्री करने वाले 06 व्यक्तियों को चाइनीज मांझे के साथ पुलिस हिरासत में लिया गया है। जिनके विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बताते चलें कि रायबरेली में भी कई बार चाइनीज मांझा से राहगीर गम्भीर रूप से घायल हो चुके हैं। लेकिन रायबरेली पुलिस ने सिर्फ लापरवाही बरती है। चूंकि मकर संक्रांति नजदीक है इसलिए गांव और शहरों में पतंगबाजी का चलन है इसलिए इस मौक़े पर बाजारों में चाइनीज मांझा और पतंग की बिक्री तेज़ हो जाती है। वहीं आज रायबरेली पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाई से चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदार अलर्ट होंगे।
कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तगणों में मो0 नदीम पुत्र अब्दुल मजीद निवासी खाली सहाट थाना कोतवाली नगर रायबरेली, सीबू अंसारी पुत्र स्व0 मो0 यूसूफ निवासी कैपरगंज इकबाल होटल के बगल कोत0 नगर रायबरेली, रियाजुल हसन पुत्र मसुद हसन निवासी सब्जी मण्डी ताडतल्ला थाना कोतवाली नगर रायबरेली, इमरान खान पुत्र मो0 युसूफ निवासी सब्जी मण्डी थाना कोतवाली नगर रायबरेली, मोनू खान पुत्र एजाज अहमद निवासी सब्जी मण्डी ताड तल्ला थाना कोतवाली नगर रायबरेली, शाहनवाज खान पुत्र स्व0 अनीश खान निवासी सब्जी मण्डी ताड़तल्ला थाना कोतवाली नगर रायबरेली।
शहर के आईटीआई और गोल चौराहे के पास बने ओवरब्रिज पर चाइनीज मांझा के हुए हैं कई मामले
लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर रायबरेली शहर में स्थित आईटीआई मोड़ के पास बने ओवरब्रिज पर चाइनीज मांझा से कई हादसे हुए हैं जिनमें लोग गम्भीर रूप से घायल हुए। 21 दिसंबर 2022 की घटना जिसमें युवक जान जाते जाते बची थी। जिले की मिल थाना एरिया के गढ़ी खास में रहने वाले राहुल आनंद रेलवे में सिग्नल मैन हैं। उन दिनों वह हरचंदपुर में कार्यरत थे। बुधवार को राहुल अपनी ड्यूटी समाप्त कर बाइक से घर वापस आ रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक लखनऊ प्रयागराज हाइवे पर आईटीआई के पास बने ओवरब्रिज पर पहुंची, उनकी गर्दन में चाइनीज मांझा लिपट गया। जब तक वह बाइक रोकते, उनकी गर्दन से खून निकलने लगा। आस पास से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल उनके परिजनों को सूचना दी। उन्हें ईलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। उनकी हालत को देखते हुए चिकित्सक ने उन्हें अस्पताल में एडमिट कर लिया था और इलाज किया।
भाई बहन हुए जख्मी
दूसरी घटना 26 सितंबर वर्ष 2024 दिन गुरुवार को समय करीब 11ः00 के आसपास की है। यहां रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के सर्वाेदय नगर ओवर ब्रिज पर बाइक से जाते समय एक भाई-बहन चाइनीज मांझा की चपेट में आ गए। जिसमें दोनों घायल हो गए, घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से रायबरेली के जिला अस्पताल लाया गया है। यहां भर्ती कर दोनों का इलाज किया गया।
चाइनीज मांझा से पक्षी भी हुए जख्मी
विगत 7 दिसंबर 2024 को एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें शहर के विकास भवन परिसर में एक उल्लू के पंजों में चाइनीस मांझा उलझा हुआ दिखा जिससे वह काफी घायल दिखाई दिया। वन विभाग और प्रशासन की टीम ने घंटों रेस्क्यू कर उस पक्षी के पंजे में फंसे चाइनीज मांझा को अलग किया।
फिलहाल पुलिस ने कई बार आम जनमानस से भी अपील की है कि वह चाइनीज मांझा के प्रयोग से बचें और पतंग उड़ाने के लिए चाइनीज मंजे का इस्तेमाल भी ना करें। वहीं पुलिस द्वारा की गई आज की कार्रवाई से शहर के पतंग व्यवसाईयों में हड़कंप है। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट को भी इस प्रकार की कार्रवाई करने की जरूरत है।