Thursday, January 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आरेडिका में आयकर के संबंध में सेमिनार का आयोजन

आरेडिका में आयकर के संबंध में सेमिनार का आयोजन

रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली में बुधवार को आरेडिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आयकर के संबंध में जानकारी देने के उद्देश्य से आरेडिका के प्रधान मुख्य वित्त सलाहकार बीएल मीना के नेतृत्व में रायबरेली एवं सुल्तानपुर के आयकर अधिकारियों के सहयोग से एक सेमिनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार में बृजेश राजौरिया आयकर अधिकारी टीडीएस/सुल्तानपुर, प्रशांत कुमार आयकर अधिकारी/रायबरेली एवं प्रतीक सिंह कसेरा आदि ने आयकर की कटौती, कर समय से जमा करना, टीडीएस स्टेमेंट्स को सावधानीपूर्वक समय से दाखिल करना एवं अनुचित आयकर रिफण्ड न लेना इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया और ऐसा न करने पर आयकर अधिनियम, 1961 के अन्तर्गत लगने वाली शास्तियों, अभियोजन आदि के संबंध में कर्मचारियों का ज्ञानवर्धन किया। इस सेमीनार में आरेडिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सहभागिता की।