नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार बीजेपी के लिए रैली की। करोलबाग विधानसभा में रैली से पहले ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे वाले पोस्टर लगे, जिससे यह नारा फिर से चर्चा में आ गया है। योगी आदित्यनाथ ने किराड़ी में रैली की और बिजली के रेट, आस्था और विरासत का सम्मान, और डबल इंजन सरकार के फायदों पर बात की। कांग्रेस ने इसे बीजेपी के डर का संकेत बताया।
रैली में योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में जारी महाकुंभ का जिक्र करते हुए आम आदमी पार्टी पर जमकर जुबानी हमला बोला। उन्होंने सवाल किया कि क्या दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी सरकार की कैबिनेट के साथ यमुना में डुबकी लगा सकते हैं? योगी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने यमुना मैया को गंदा नाले में बदलने का अपराध किया है। उल्लेखनीय है कि सीएम योगी ने बुधवार को अपनी पूरी कैबिनेट के साथ प्रयागराज में संगम में डुबकी लगाई थी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन भव्यता से हो रहा है और अब तक 10 करोड़ श्रद्धालुओं ने मां गंगा का स्नान किया है। इसके साथ ही उन्होंने दिल्लीवासियों से भाजपा को वोट देने की अपील की। -Pic and Story by Kamal Nain Narang