नई दिल्ली। 26 जनवरी को देश अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है और इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। दिल्ली में कर्तव्य पथ पर 23 जनवरी को 76वें गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की गई, जिसमें भारतीय सेना ने अपनी स्वदेशी मशीनीकृत प्रणालियों का भव्य प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विभिन्न लड़ाकू जेट, परिवहन विमान और हेलीकॉप्टरों की संरचनाओं सहित सटीक हवाई युद्धाभ्यास की एक श्रृंखला दिखाई गई।
गणतंत्र दिवस परेड हर साल भारत की सैन्य ताकत, सांस्कृतिक धरोहर और एकता की भावना का प्रतीक होती है। इस वर्ष का आयोजन विशेष होगा, क्योंकि 26 जनवरी 2025 को जब भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाएगा, तब यह दिन देशभक्ति, गर्व और उत्सव से भरा होगा। परेड में भारत की सैन्य शक्ति, सांस्कृतिक समृद्धि और विविधता की झलक देखने को मिलेगी। यह आयोजन न केवल भारत की ताकत को दर्शाता है, बल्कि दुनिया भर को भारत की विविधता, समृद्धि और सामूहिक गौरव का अहसास भी कराता है। इस वर्ष गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो (Prabowo Subianto) होंगे। -Pics & story by Kamal Nain Narang
Home » मुख्य समाचार » गणतंत्र दिवस पर दुनिया देखेगी भारत की ताकत, देखें फुल ड्रेस रिहर्सल की तस्वीरें