कानपुर देहात। तहसील सिकंदरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव रोहिणी में जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट आर.पी.एल. का फाइनल मुकाबला शाहजहांपुर और रोहिणी के बीच खेला गया। इस मुकाबले में टॉस जीतकर रोहिणी की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। निर्धारित 15 ओवरों में शाहजहांपुर की टीम ने अर्पित के 24 रन, सुनील के 63 रन, राहुल के 34 रन और सुदामा के 30 रनों की मदद से 8 विकेटों के नुकसान पर 168 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। रोहिणी की टीम की तरफ से अतुल तिवारी ने चार, पारस दीक्षित ने दो और लवकुश बाजपेई व सौरभ दीक्षित ने एक-एक विकेट लेकर शाहजहांपुर की बल्लेबाजी को नियंत्रित किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोहिणी की टीम ने 7 विकेटों के नुकसान पर 170 रन बनाकर फाइनल मुकाबला जीत लिया। इसमें सौरभ दीक्षित ने सात छक्कों की मदद से 59 रन, आयुश शुक्ला ने चार छक्कों की मदद से 42 रन और शेरा कुशवाहा ने दो छक्कों की मदद से 24 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस जीत के बाद सन्दलपुर ब्लॉक प्रमुख राहुल तिवारी उर्फ मीनू तिवारी ने विजेता टीम के कप्तान लवकुश बाजपेई को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस शानदार क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन से क्षेत्र में क्रिकेट के प्रति उत्साह और लोकप्रियता में और वृद्धि हुई है।