Monday, April 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के दिए निर्देश

मथुरा। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने आज मथुरा स्थित जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल की विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया, जिनमें आपातकालीन वार्ड, एनआरसी सेंटर, बच्चा वार्ड, दवा वितरण केंद्र, सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, डायलिसिस, एक्स-रे, पैथोलॉजी और ब्लड बैंक शामिल थे। उन्होंने मरीजों से उनके उपचार और स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली और चिकित्सकों को अधिक बेहतर सुविधा देने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए सख्त निर्देश दिए और चिकित्सकों को समय-समय पर मरीजों की जांच करने के लिए कहा, खासकर बीपी, बुखार, शुगर जैसी समस्याओं की। इसके साथ ही, दवा वितरण केंद्र पर एक्सपायरी दवाओं का ध्यान रखने की हिदायत दी और समय रहते दवाओं के वितरण को सुनिश्चित करने की बात कही।
डिजिटल एक्स-रे और पैथोलॉजी सेवाओं की गुणवत्ता की जांच करते हुए, उन्होंने रिपोर्ट की समयबद्धता और दैनिक जांच की संख्या के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने अस्पताल की साफ-सफाई में सुधार और समय पर जांच रिपोर्ट और दवाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया।
इसके अलावा, जिलाधिकारी ने अस्पताल में एक नए 50 बेड के हॉल के निर्माण की जानकारी ली, जिसे सरकार उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करवा रही है। उन्होंने निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अस्पताल में मरीजों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की और सीएमएस को निर्देश दिए कि मरीजों को ससमय भोजन और दवाएं उपलब्ध करायी जाएं। साथ ही, अस्पताल की रंगाई-पुताई और सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रिकू सिंह राही, डिप्टी कलेक्टर अजीत सिंह, सीएमएस मुकुल बंसल, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार सुचारी, डॉ. सिद्धार्थ, डॉ. अमन समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।