फिरोजाबाद। महिला सशक्तिकरण समिति के तत्वावधान में शोषितों, वंचितों, पिछड़ों और दलितों के मसीहा बिहार लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा की जयंती कृर्षि सभागार में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान दबरई मिथिलेश ने बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा की चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि निहारिका वर्मा ने कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा समाज में समानता और समरसता की बात करते थे। विशिष्ट अतिथि रामदास वर्मा, गुरचरण गौतम और बृजेश यादव ने संयुक्त रूप कहा कि वी सिर्फ राजनेता ही नही, बल्कि वह क्रांतिकारी विचारों के धनी थे। उन्होंने समाज को शोषण का विरोध करने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन समिति अध्यक्ष डॉ. प्राजंलि कुशवाहा एवं अध्यक्षता विजेंद्र पाल सिंह बघेल ने किया। अतिथियों का आभार प्रकट प्रेमप्रकाश कुशवाहा जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी महासंघ ने किया। इस दौरान मिजाजीलाल, जगदीश कुशवाहा, डॉ बालवीर, नीरज कुशवाहा, महेंद्र कुशवाह, धर्मेंद्र प्राचार्य, हेमलता बौद्ध, सुरेंद्र एडवोकेट, रमेश चंद्र एडवोकेट, ज्योति, शिवानी, भव्या, अनीता, अंजलि, वैष्णवी, अनिता कुशवाहा, संगीता आदि मौजूद रहे।