Saturday, April 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पशु चिकित्सालयों को घायल गायों को नौच रहे है आवारा जानवर

पशु चिकित्सालयों को घायल गायों को नौच रहे है आवारा जानवर

फिरोजाबाद। जिला पशु चिकित्सालय में डाक्टरों की लापरवाही सामने आयी है। बीमार लाचार गायों की देखभाल न होने के कारण आवारा कुत्ते घायल गायों नौच रहे है। जिसको देख व्यापारी नेता, सामाजसेवी, गौरक्षक प्राशान्त माहेश्वारी के साथ लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया।
उक्त घटना की जानकारी होने पर दर्जनों गौसेवकों ने अस्पताल पहुंच कर विरोध करते नजर आये। स्थानीय लोंगों ने बताया कि यदि प्रशासन ने जल्द उक्त घटना को संज्ञान में नही लिया, तो उग्र प्रर्दशन किया जायेगा। जनता दोशियों के खिलाफ कार्यवाही की माॅंग कर रहा है। पशु चिकित्सालय के चिकित्सक जिन्दा गायों को मरा हुआ बता रहे है। जबकि घायल गौमाता को कुत्ते नौचने का कार्य कर रहे है। जिससे गायों के शरीर से रक्त वह रहा है।