सलोन, रायबरेली। स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर एक्टिविटी के अंतर्गत जीवन कौशल शिक्षा विकसित करने तथा सेल्फ एस्टीम के क्रियान्वयन हेतु ब्लॉक स्तर पर सुगमकर्ता की दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। ब्लॉक संसाधन केंद्र राजापुर माफी में आयोजित कार्यक्रम की खंड शिक्षा अधिकारी सुधा कुमारी वर्मा ने अध्यक्षता की। जिसमें विकास क्षेत्र बछरावां से ऋचा गोस्वामी एवं शाजिया परवीन सुगम कर्ता के रूप में विकास क्षेत्र के 31 विद्यालयों एवं कस्तूरबा विद्यालय के मीना मंच सुगमकर्ताओं को प्रशिक्षित कर रही हैं। प्रथम दिवस परिचय में रजिस्ट्रेशन सामग्री वितरण और आधा फुल कॉमिक बुक के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान बताया गया कि प्रगति के पंख, मीना मंच को जागरूक करने और सशक्त बनाने हेतु सभी बालिकाओं का विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति एवं ट्रांजिशन सुनिश्चित करना, इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है। प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय में तीन बालिकाओं को पावर एंजल के रूप में सशक्त बनाना प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है।
इस अवसर पर बोलते हुए खंड शिक्षा अधिकारी सुधा कुमारी वर्मा ने कहा कि मीना मंच का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में बालिकाओं को आगे बढ़ने एवं उनमें आत्मविश्वास व नेतृत्व क्षमता बढ़ाना, जीवन कौशल का विकास एवं सामाजिक मसलों पर स्वयं के विचार रखने का अवसर प्रदान करना है। प्रशिक्षण में बतायी गई बातें विद्यालय पटल पर शत प्रतिशत लागू करने हेतु निर्देश दिए। सेवानिवृत्त मो इस्माईल खाँ ने ऋचा गोस्वामी एवं शज़िया परवीन सुगमकर्ताओं को बुकें भेंट कर सम्मानित किया। प्रतिभागी प्रियंवदा पांडेय, मैमुना बेगम, अनामिका द्विवेदी, विजय कुमार, पूनम तिवारी आदि ने चार्ट और पोस्टर के माध्यम से मीना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।