शिकोहाबाद। लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार रात तीन बजे मटसेना क्षेत्र अंतगर्त चालक को झपकी आने से कार आगे जा रहे ट्रक में घुस गई। जिससे कार सवार दो लोग घायल हो गये। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए शिकोहाबाद संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया।
शुक्रवार रात तीन बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 45.400 माइल स्टोन पर एक कार के चालक को झपकी आने से कार आगे जा रहे ट्रक में घुस गई। हादसा होते ही कार सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। कार को शंकर पुत्र आनंद प्रसाद निवासी सेक्टर 31 फरीदाबाद चला रहा था। कार आगरा से प्रयागराज के लिए जा रही थी। कार में चालक के अलावा तृप्ति पत्नी सतीश कुमार,. गर्व,. मुस्कान पुत्र सतीश शामिल थे। हादसे में गर्व और मुस्कान को चोट आई है। हादसे की सूचना पर पहुंची थाना मटसेना पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद भेज दिया। हादसे के बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को एक्सप्रेस वे से हटवा कर रास्ता साफ कराया।