Wednesday, March 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » घर के बाहर खड़ा आटो हुआ चोरी

घर के बाहर खड़ा आटो हुआ चोरी

♦ ऑटो चोरी कर ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद
शिकोहाबाद। थाना क्षेत्र के गांव सहजलपुर में एक मकान के बाहर खड़ा ऑटो को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। सुबह जब ऑटो स्वामी ने देखा तो उसका ऑटो गायब था। उसने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सहजलपुर निवासी जाहर सिंह ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें कहा है कि बृहस्पतिवार की रात उसने अपना ऑटो घर के बाहर खड़ा कर दिया था। सुबह जब वह जागा तो घर के बाहर खड़ा आटो गायब था। उसने काफी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। इस संबंध में पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पीड़ित का कहना है कि ऑटो को ले जाते हुए जो व्यक्ति सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है। वह गांव के ही एक व्यक्ति सा प्रतीत हो रहा है। पीड़ित ने उक्त व्यक्ति का नाम बॉबी बताया है। उसका कहना है कि जो व्यक्ति ऑटो को ले जा रहा है वह गांव के बॉबी जैसा लग रहा है। जिस दिन से उसका आटो चोरी हुआ है, तभी से गांव से बॉबी भी गायब है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।